उत्तराखंड में 2017 की तरह पार्टी इस बार सिर्फ ब्रांड मोदी के बलबूते पर बाजी नही मार सकती क्योंकि उधर पीएम और उत्तराखंड के बीच मे कोरोना रोड़ा बन रहा है और इधर भाजपा और जीत का फासला बेहिसाब बढ रहा है। आज बताते है आपको की 2017 की वो कौनसी खास जनसभा थी जिसमे पीएम जीत मंत्र फूंक गए थे और 2022 मे क्यों ऐसी रैली की कमी भाजपा की कामयाबी की कहानी पर लगा सकती है फुल स्टॉप...