उत्तरकाशी : अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज नैटवाड़, मोरी की दो छात्राओं का चयन राष्ट्रीय बालिका कबड्डी अंडर-19 को उत्तराखंड की टीम में हुआ। स्कूल के शिक्षकों ने छात्राओं को बधाई दी है।विद्यालय के प्रधानाचार्य पीएल सेमवाल ने बताया कि अंजली और बालेश्वरी का चयन राष्ट्रीय बालिका कबड्डी अंडर-19 के लिए उत्तराखंड की टीम में हुआ है। इन बालिकाओं के जज्बे, जुनून और खेल की प्रतिभा को लेकर विद्यालय में खुशी का माहौल है। दोनों ने अपने दमखम से विद्यालय में पीटीआई शिक्षक के अभाव के बावजूद उत्तराखंड की कबड्डी टीम में स्थान बनाया है। उन्होंने चयनित छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।