बागेश्वर: क्षेत्र का एकमात्र सीएचसी कांडा समस्याओं से घिरा है। सीएमओ डॉ. सुनीता टम्टा को स्थानीय जनता ने एक नौ सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है। जिसमें लम्बे समय से रिक्त चल रहे महिला चिकित्सक की तैनाती, विशेषज्ञ चिकित्सकों ,नेत्र सहायक, डेंटल चिकित्सक, वार्ड आया, खुशियों की सवारी, अस्पताल तक जाने वाले रैम्प का चौड़ीकरण आदि मांग की। इसके अलावा अस्पताल परिसर में सोलर स्ट्रीट लाइटें नहीं होने से हो रही परेशानी से भी अवगत कराया। मालूम हो कि कांडा-कमस्यारघाटी क्षेत्र का एकमात्र सीएचसी है। जिसपर 10 हजार से भी अधिक की जनता की निर्भरता है। इसके बावजूद यहां महिलाओं के लिए महिला चिकित्सक नहीं है। साथ ही अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था भी नहीं है, जिससे बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। वहीं सीएमओ डॉ. टम्टा ने बताया की महिला चिकित्सक की तैनाती बहुत प्रयासों से हुई थी, लेकिन उसने यहां से पहले अपना तबादला करवा दिया।