वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए इस बार का गणतंत्र दिवस बेहद सादगी के साथ मनाया जायेगा नैनीताल के डीएसए मैदान में धूमधाम से मनाये जाने वाला गणतंत्र दिवस की चमक इस बार कोरोना के चलते फीकी रहेगी सिर्फ पुलिस विभाग की तरफ से परेड का आयोजन किया जायेगा। आज से डीएसए मैदान में पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में दो दिनों तक चलने वाली परेड का पूर्वाभ्यास किया गया इस बार परेड में पुलिस की 6 टोलियां प्रतिभाग करेंगी। 26 जनवरी को लेकर नैनीताल जिले की पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है, गणतंत्र दिवस के मौके पर हर वर्ष की तरह ही इस बार भी नैनीताल के डी.एस,ए. मैदान में पुलिस की परेड होगी, इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नही होंगे। गणतंत्र दिवस को लेकर शहर में विशेष सुरक्षा व्यवस्था भी पुलिस की ओर से की गई है।