उत्तराखंड में मॉनसून जाते-जाते लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. बीते दिनों से प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. वहीं उत्तराखंड मौसम विभाग ने प्रदेश में 11 यानी आज और 12 तारीख को भी अनेक जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान जताया है. इसके साथ ही 13 और 14 तारीख को ज्यादातर जगहों पर मौसम साफ रहने की संभावनाएं जताई गई है. वहीं बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.