पौड़ी: विगत पांच वर्षों से अनुपस्थित चल रही हरिद्वार जिले में तैनात एक सहायक अध्यापिका को बर्खास्त कर दिया गया है। विभाग ने प्रधानाचार्य, बीईओ, सीईओ, अपर निदेशालय स्तर के साथ ही मीडिया के माध्यम से कई बार उपस्थिति देने के लिए नोटिस जारी किए, लेकिन अध्यापिका की ओर से मामले में कोई जवाब विभाग को नहीं दिया गया। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल ने पांच साल से अनुपस्थित रहने व कर्मचारी सेवा नियमावली का उल्लंघन करने पर अध्यापिका को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।कहा कि अपर निदेशालय ने समाचार पत्रों के माध्यम से भी शिक्षिका को 27 अगस्त 2021 को अपर निदेशक कार्यालय में प्रस्तुत होने व अपना पक्ष रखने का अंतिम मौका भी दिया गया। इसके बाद भी शिक्षिका एडी कार्यालय में अपना पक्ष रखने नहीं पहुंची।