Read in App


• Sat, 2 Mar 2024 10:23 am IST


नैनीताल पुलिस का 'ऑपरेशन मुक्ति'- बच्चों से कराई जा रही भिक्षावृत्ति पर लगेगी रोग


हल्द्वानी: नैनीताल पुलिस ने पूरे जिले में ऑपरेशन मुक्ति अभियान की शुरुआत की है. 1 मार्च से 31 मार्च तक चलने वाले इस अभियान के तहत बच्चों से कराई जा रही भिक्षावृत्ति, बच्चों के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम, बच्चों को अपराध में शामिल होने से रोकने और उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित किए जाने के लिए 'ऑपरेशन मुक्ति' अभियान की शुरुआत की गई.अभियान में पुलिस के जवानों के साथ-साथ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग, अन्य संबंधित विभागों और स्वयं सेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है. एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि इस अभियान को एक महीने चलाएगा जाएगा. इसे दो चरणों में पूरा किया जाएगा. भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों और उनके परिवारों का पूर्ण विवरण संलग्न प्रारूप में तैयार करना तथा ऐसे बच्चे जिनका विद्यालयों या डे केयर में दाखिला किया जाना है को चिह्रित किया जाएगा. इसके अलावा स्कूल-कॉलेजों, सार्वजनिक स्थानों, चौराहों, बस और रेलवे स्टेशनों, धार्मिक स्थलों आदि स्थानों पर बच्चों को भिक्षा न दिये जाने के संबंध में बैनर और सोशल मीडिया आदि के माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाकर जनता को जागरूक किया जाएगा.