ऋषिकेश। मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार प्रयासरत है। इसके लिए सरकार विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है। इनके जरिए महिलाओं को प्रशिक्षण और योजना का लाभ दिया जा रहा है। मंगलवार को नगर निगम परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में यूएनडीपी के सहयोग से उन्नति एसएचडी ग्रुप की महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की गईं। मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि यह महज सिलाई मशीन नहीं, बल्कि जीवन के स्तर को सुधारने के लिए हथियार साबित होगा। इसके बूते कपड़े के थैले बनाकर महिलाएं सिलाई कर खुद पैसे कमाकर परिवार का गुजारा करने में सहायता कर सकेंगी। इससे और भी महिलाएं आत्मनिर्भर होने की दिशा में सोच सकेंगी।