Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 17 Sep 2022 5:12 pm IST


विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने भारतीय छात्र संसद में किया प्रतिभाग, UCC पर रखे विचार


पौड़ी ( कोटद्वार ): विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी  ने पुणे में आयोजित भारतीय छात्र संसद में प्रतिभाग किया. इस मौके पर विस अध्यक्ष ने कहा कि भारत के संविधान-निर्माताओं ने समान नागरिक संहिता का वचन दिया था, भारतवासी को इसका पालन करना ही चाहिए. समान नागरिक संहिता महिलाओंं को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करेगी.बता दें कि पुणे में एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित 3 दिवसीय भारतीय छात्र संसद के 12वें संस्करण के समापन दिवस पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सम्मेलन में प्रतिभाग किया. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने समान नागरिक संहिता विषय पर अपने विचार रखे.15 से 17 सितंबर तक अयोजित भारतीय छात्र संसद के 12वें संस्करण में देशभर से विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज युवा समेत 10 हजार से अधिक छात्रों ने भाग लिया. शिक्षित युवाओं को राजनीतिक में आगे लाने के उद्देश्य से आयोजित इस संसद में सभी राजनीतिक दल, विचारधाराओं के लोगों ने शामिल होकर विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा की.