Read in App

Rajesh Sharma
• Sun, 24 Oct 2021 7:50 pm IST


मोदी के मन की बात सुनकर उल्लासित हुए भाजपाई



 हरिद्वार। मन की बात कार्यक्रम के 82 वे संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विचार जनता से साझा किए। जगजीतपुर स्थित जिला भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने प्रधानमंत्री के विचारों को सुना। मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने सर्वप्रथम कोरोना महामारी से बचाव के लिए देश की जनता को लगायी जा रही मुफ्त वैक्सीन का जिक्र करते हुए 100 करोड़ वैक्सीन लगने पर देशवासियों के साथ साथ स्वास्थ्य कर्मचारियों को धन्यवाद दिया और कहा कि इस मुश्किल समय में भी जिस प्रकार स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने स्वास्थ्य की चिंता किए बगैर लोगों के बीच जाकर वैक्सीन देने का काम किया, वह सराहनीय है। इसी क्रम में उत्तराखंड के बागेश्वर की बेटी पूनम नौटियाल(एएनएम) की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनकी वजह से उत्तराखंडवासियों को गौरवान्वित होने का अवसर प्राप्त हुआ। सशस्त्र सेना बलों में देश की महिलाओं की भागीदारी में पूरा विश्व भारत से प्रेरणा ले रहा है। देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के रूप में देश की बेटियों को देखना गर्व की अनुभूति प्रदान करता है। यह वास्तव में हमारे लिए गर्व का विषय है। इसी क्रम में द्रोण नीति को सरल बनाने एवं विश्व में भारत को इसका सिरमोर बनाने का लक्ष्य भी तय किया है। जिसका जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिस प्रकार द्रोण की मदद से दुर्गम क्षेत्रों में वैक्सीन पहुंचाने का काम हो या कृषि के क्षेत्र में आधुनिक तरीके से फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करना हो यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डा.जयपाल सिंह चैहान, जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा, जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा आदि सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।