Read in App


• Wed, 5 May 2021 3:03 pm IST


13 गेहूं खरीद केंद्रों पर 78 हजार क्विंटल खरीद, लक्ष्य 104 हजार क्विंटल


उधमसिंह नगर-गेहूं खरीद के लिए तहसील में 13 क्रय केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 10 केंद्र सहकारिता विभाग के और 3 केंद्र खाद्य विभाग के हैं। सभी केंद्रों पर अब तक कुल 78 हजार क्विंटल गेहूं खरीद हो चुकी है। गेहूं खरीद का लक्ष्य 104 हजार क्विंटल है। अधिकारियों का कहना है कि लक्ष्य पूरा होने तक गेहूं खरीद चलती रहेगी। एडीओ सहकारिता संजय मुयान ने बताया कि प्रति क्रय केंद्र का खरीद लक्ष्य आठ हजार क्विंटल है। सहकारिता के 10 केंद्रों पर एक अप्रैल से अब तक 52 हजार क्विंटल गेहूं खरीद की जा चुकी है।