Read in App


• Sun, 28 Mar 2021 8:09 am IST


15 दिन से करायल जौलासाल में पेयजल सप्लाई ठप


नैनीताल-करायल जौलासाल में पिछले 15 दिनों से पेयजल सप्लाई पूरी तरह ठप है। ग्रामीणों को निजी टैंकरों से महंगे दामों पर पानी खरीदना पड़ रहा है। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चेतावनी दी कि जल्द पेयजल सप्लाई बहाल नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। जलसंस्थान के टीपीनगर कार्यालय पहुंचे करायल जौलासाल के लोगों का कहना था कि इलाके में अक्सर पेयजल संकट बना रहता है। पिछले 15 दिनों से क्षेत्र में 40 परिवार पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में जगदीश, आनंदी, देवेंद्र पालनी, रोशम मेहरा, बसंती भाकुनी, राधा नयाल आदि थे। इधर, ऊंचापुल, छड़ायल नयाबाद और गौड़धड़ा में नलकूपों के खराब होने से पेयजल आपूर्ति ठप है। जलसंस्थान के अवर अभियंता एमसी सती ने बताया कि प्रभावित इलाकों में टैंकरों से पानी बांटा जा रहा है।