Read in App


• Wed, 14 Feb 2024 1:42 pm IST


रुद्रप्रयाग के तीन युवाओं को मिली लोअर पीसीएस परीक्षा में सफलता


रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि क्षेत्र के दो युवाओं लोकेश भट्ट एवं पवन कंडारी ने लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित लोअर पीसीएस परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है. इनमें अगस्त्यमुनि नगर के निकट फलई गांव के लोकेश भट्ट जिनकी प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि से हुई है ने लोअर पीसीएस क्लियर किया है.लोकेश ने देहरादून से बीएससी करके बीएड करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की. उनका राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी) और ग्राम विकास अधिकारी पद पर भी चयन हुआ और अब लोअर पीसीएस में मार्केटिंग इंस्पेक्टर की पोस्ट पर चयन हुआ है. लोकेश भट्ट मूल रूप से ग्राम फलई गंगानगर के रहने वाले हैं. उनके पिता दयाधर भट्ट हाल ही में पशुपालन अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और माता गृहणी हैं. उनके भाई गौरव भट्ट ने भी वन दरोगा परीक्षा में राज्यभर में पहला स्थान प्राप्त किया था. इनके साथ ही पवन सिंह कंडारी का भी लोअर पीसीएस में मार्केटिंग इंस्पेक्टर पर चयन हुआ है. पवन मूल रूप से अगस्त्यमुनि के निकटस्थ ग्राम जगोठ के निवासी हैं. इनकी माता कुसुम देवी गांव में ही आंगनबाड़ी कार्यकत्री हैं. पिता लोकपाल कंडारी का कुछ वर्ष पूर्व निधन हो चुका है. इन्होंने इंटर राइका मनसूना और ग्रेजुएशन डीबीएस कॉलेज देहरादून से किया है. प्रतिभा के धनी पवन ने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर कई सफलताएं हासिल की हैं. इन्होंने हिंदी विषय में नेट जेआरएफ और अभी हाल ही वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा (रेंजर) परीक्षा भी उत्तीर्ण की है. वर्तमान में लोवर पीसीएस में चयन हुआ है.वरिष्ठ पत्रकार नीलकंठ भट्ट की पुत्री अक्षिता भट्ट भी लोअर पीसीएस क्लियर कर मार्केटिंग इंस्पेक्टर बनी हैं. बेटी की सफलता पर उनके पूरे परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल है. अगस्त्यमुनि में जन्मी अक्षिता भट्ट ने ब्लूमिंग बड्स स्कूल से अपनी प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर एसजीआरआर देहरादून से इंटर किया. पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से बीएससी और एमएससी, जेआरएफ महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय उदयपुर (राजस्थान) से करते समय नेट क्वालीफाई भी किया. अक्षिता की मां उमा भट्ट आजीविका के रीप मिशन में देहरादून में कार्यरत हैं.