Read in App


• Fri, 22 Mar 2024 11:00 am IST


प्रत्याशियों का खर्च जांचने उत्तराखंड पहुंचे पांचों सीटों के व्यय पर्यवेक्षक, शुरू होगी कैंडिडेट के खर्चों की निगरानी


उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. जिसके मद्देनजर 20 मार्च से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में पांचों लोकसभा सीटों के लिए नामित व्यय पर्यवेक्षक उत्तराखंड पहुंच गए हैं. नामित व्यय पर्यवेक्षक 22 मार्च से नामांकन के दौरान प्रत्याशियों और पार्टियों के खर्चे की पूरी निगरानी करेंगे.

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने कहा पांचों लोकसभा सीटों के लिए व्यय पर्यवेक्षक उत्तराखंड आ चुके हैं. शुक्रवार को होने वाले नामांकन के दौरान उनके द्वारा प्रत्याशियों और पार्टियों के खर्च की पूरी निगरानी की जाएगी. नमामि बंसल ने बताया लोकसभा निर्वाचन में शराब के दुरुपयोग को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए प्रदेश भर में कुल 497 फ्लाइंग स्क्वाड गठित की गई हैं. इसके साथ ही प्रदेश में मौजूद कुल 628 शराब की दुकानों के साथ ही 8 बॉटलिंग प्लांट व डिस्टिलरी की सीसीटीवी के जरिये मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके अलावा, शराब सप्लाई में लगे सभी वाहनों पर भी जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाए गए हैं.