Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 23 Aug 2022 11:22 am IST


पहाड़ों में बरस सकते हैं बदरा, मैदानी क्षेत्रों में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज


उत्तराखंड में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. बारिश, भूस्खलन और बादल फटने के कारण प्रदेश में 7 लोगों की मौत हुई है. 12 लोग घायल हुए हैं. इन घटनाओं में 13 लोग लापता बताए जा रहे हैं. सोमवार को देहरादून के मालदेवता में मलबे में दबे 3 शव बरामद किए गए. सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद आपदा प्रभावित क्षेत्रों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज भी पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों तीव्र बौछार व कुछ स्थानों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग ने किसी भी प्रकार की कोई चेतावनी जारी नहीं की है.