Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 5 Feb 2023 3:00 pm IST

राजनीति

प्रीतम सिंह बोले- सपने की तरह गायब हुए अच्छे दिन, भर्ती घोटाले पर यशपाल आर्य बरसे


रुद्रपुर/काशीपुरः नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने रुद्रपुर पहुंचकर कार्यकर्ताओं संग बैठक की. इस दौरान हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर भी चर्चा की गई. उधर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के काशीपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. उन्होंने भर्ती घोटाले से अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरा. प्रीतम का कहना है कि सरकार में जनता के अच्छे दिन सपने की तरह गायब हो गए हैं.रुद्रपुर में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस सरकार की विफलताओं को जनता तक पहुंचाने के लिए हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाल रही है. इसके माध्यम से कांग्रेस बूथ स्तर पर घर-घर जाकर बीजेपी सरकार की विफलता और राहुल गांधी के संदेश को लोगों तक पहुंचाने का काम करेगी. यह अभियान 28 फरवरी तक चलेगा. इसके अलावा यशपाल आर्य ने जेई, ऐई भर्ती घोटाले पर सरकार को भी घेरा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी के काले कारनामे लगातार उजागर हो रहे हैं. घोटाले में जिन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, उनके सीधे संबंध सरकार में बैठे लोगों और नौकरशाहों से है. ऐसे में इन घोटालों की सीबीआई जांच होनी चाहिए.