लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर वन विकास निगम डिपो नंबर पांच के पास तेज रफ्तार बाइक खड़े टेंपो से टकरा गई. जिससे बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों भाइयों को अस्पताल पहुंचाया, जहां एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि घायल तीनों बाइक सवार उत्तर प्रदेश के बहेड़ी के रहने वाले हैं. बाइक सवार लालकुआं से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान नंबर 5 के पास खड़े टेंपो में उनकी बाइक पीछे से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों बाइक सवार हाईवे पर दूर जा गिरे, जबकि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है. पुलिस प्रशासन ने 108 की मदद से तीनों को अस्पताल भेजा, जहां एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.