बुधवार देर रात कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के धनगढ़ी स्थित सुल्तान गेस्ट हाउस में संविदा पर तैनात एक कर्मचारी की सरकारी आवास में बिजली का करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई है. विभाग द्वारा घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई. पुलिस भी मामले की जानकारी में जुट गई है.करंट लगने से कर्मचारी की मौत: बताया जाता है कि 28 वर्षीय धनपाल सिंह नेगी ग्राम कांडी मल्ली नैनीडांडा ब्लॉक निवासी था. बुधवार को अपने घर से वापस ड्यूटी पर आया था. उसके साथ काम करने वाले उसके भाई तेजपाल सिंह ने बताया कि दोनों ही कल ही ड्यूटी पर आए थे. जब वह आवास में नहा रहा था, तो उसे करंट लगने का आभास हुआ. उसने तुरंत आवाज देते हुए धनपाल को करंट आने की बात कही.