Read in App


• Tue, 10 Oct 2023 12:12 pm IST


गोपेश्वर बाल विज्ञान महोत्सव में पहुंचे 240 से ज्यादा छात्र, सीएम धामी ने जतायी खुशी


चमोली: जिला मुख्यालय गोपेश्वर में बाल विज्ञान महोत्सव शुरू हो गया है. मुख्य अतिथि MLA अनिल नौटियाल ने कार्यक्रम का दीप जलाकर उद्घाटन किया. विधायक नौटियाल के साथ चमोली के डीएम हिमांशु खुराना भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो मैसेज के माध्यम से कहा कि मुझे बाल विज्ञान कार्यक्रम के लिए अपार हर्ष हो रहा है.बाल विज्ञान महोत्सव शुरू: सीएम धामी ने विज्ञान के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए प्रोत्साहन के बाद भारत की वैज्ञानिक उपलब्धियों के बारे में बताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारत के चंद्रयान मिशन की दुनिया भर में चर्चा हो रही है. भारत के आदित्य मिशन से पूरा विश्व हैरान है. परमाणु ऊर्जा और आईटी में भारत विश्व के टॉप देशों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह बाल विज्ञान महोत्सव सभी प्रकार की समस्याओं का वैज्ञानिक समाधान ढूंढने का शानदार मौका है. हमारे नन्हे मुन्ने छात्र इस मौके का भरपूर फायदा उठाएं. सीएम धामी ने कहा कि इससे नयी वैज्ञानिक चेतना का संचार बढ़ेगा. मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह महोत्सव सभी बच्चों के लिए नवाचारी, प्रकृति का विकास करते हुए उत्तराखंड के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रभावी मंच बनेगा.