उत्तरकाशी: उत्तरकाशी शहर में अव्यवस्थित पार्किंग ट्रैफिक जाम का सबब बन रही है। शहर की सड़कों पर जगह-जगह कहीं भी गाडि़यों की पार्किंग होने से शहर जाम की समस्या से मुक्त नहीं हो पा रहा है। खासकर जिला अस्प्ताल के समक्ष वाहनों की पार्किंग से एंबुलेंस मरीजों को ठीक समय पर अस्पताल नहीं पहुंचा पाती है। जिस कारण आपातकाल के दौरान कई बार मरीज जान तक गंवा बैठते हैं। शहर के बस अड्डा, अस्पताल रोड, हनुमान चौक, भटवाड़ी रोड, ताबांखाणी, ज्ञानसू कस्बे में अव्यवस्थित पार्किंग के कारण लोगों को जाम से जूझना पड़ता है। कुछ दिन पहले ज्ञानसू के पेट्रोल पंप में पौन घंटे तक वाहनों का जाम लगा, जिसमें कई छोटे बड़े वाहन समेत दो एंबुलेंस फंसी रही। जिससे मरीजों की जान पर बन आई थी। हाल ये है कि पुलिस भी सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाने के लिए एनाउंसमेंट करती नजर आती है, लेकिन सख्त कार्रवाई नहीं होती। जिससे व्यवस्था में सुधार के दावे हवाई साबित हो रहे हैं।