आम आदमी पार्टी के वरिष्ट नेता कर्नल अजय कोठियाल उत्तरकाशी दौरे पर हैं। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर शहीद स्थल पहुंचकर झंडारोहण किया। इस दौरान यूथ फाउंडेशन के कई युवा और पूर्व सैनिक अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने प्रदेश समेत पूरे देश को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। साथ ही देश के लिए लड़ने वाले और कुर्बानी देने वाले सभी देशभक्तों को भी याद किया।