बिहार के सुपौल में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से तीन एसएसबी जवानों की मौत हो गई. इस हादसे में 9 जवान झुलस गए हैं, जिनका एलएन अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार SSB की 45वीं बटालियन वीरपुर मुख्यालय के जवानों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि टेंट लगाने के दौरान हादसा हुआ है. फिलहाल करंट से झुलस गए जवानों में से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है.