बागेश्वर-होली का उत्साह चरम पर पहुंच गया है। खड़ी होली गायन के अंतिम दिन जिलेभर के गांवों में सुबह से रात तक पुरुष होल्यारों ने खड़ी होली गायन किया। सोमवार को रंगभरी होली के साथ पांच दिन से चल रहे पर्व का रंगारंग समापन होगा। ग्रामीण अंचलों की होली का अलग ही आनंद है। जिले के अधिकतर गांवों में होली का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। होल्यार पांच दिनों तक चलने वाले पर्व में घर-घर जाकर खड़ी होली का गायन करते हैं। छलड़ी से पूर्व के दिनों में खड़ी होली गीत गाए जाते हैं।