उत्तराखंड में भू-कानून की मांग जोरों पर है। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में भू कानून को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने मांग की है कि नए भू कानून के लागू होने के बाद से अभी तक की जमीन की खरीद-बिक्री पर सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। गणेश गोदियाल का कहना है कि व्यापारियों को फायदा पहुंचाने के लिए बीजेपी सरकार यह कानून लाई है। सरकार भू कानून की आड़ में आने वाली नस्लों को भूमिहीन करना चाहती है।