Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Sep 2023 10:00 pm IST


पुलिस ने खुद संज्ञान लेकर दर्ज किया मुकदमा, बलवा और मारपीट समेत लगाए कई आरोप


देहरादून में सेलाकुई स्थित दून बिजनेस स्कूल में हुए रैगिंग के मामले का पुलिस ने खुद संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज किया है। बलवा, मारपीट, तोड़फोड़ और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में अज्ञात के खिलाफ सेलाकुई थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।

बता दें कि तीन दिन पहले दून बिजनेस स्कूल में कथित रूप से बीबीए द्वितीय वर्ष के छात्र के साथ रैगिंग हुई थी। कई सीनियर छात्रों ने मारपीट भी की थी। पीड़ित छात्र ने इसकी वीडियो वायरल की थी। जिसके बाद छात्र को आरोपियों के साथ 21 दिन के लिए निलंबित कर दिया था। इस बात से गुस्साए छात्रों ने मंगलवार रात कॉलेज के बाहर हंगामा किया था।

साथ ही गाडियां तोड़ी और अन्य समान की भी तोड़फोड़ की थी। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला रैगिंग का था या मारपीट का इस मामले की जांच डीबीएस की एंटी रैगिंग समिति कर रही है। इसके अलावा पीड़ित छात्र अभी फिलहाल कोलकाता में है। यदि वह यहां आकर तहरीर देता है तो मुकदमा दर्ज किया जायेगा।