उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिला कोर्ट में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना सामने आयी है। दरअसल, जिला अदालत में पेशी पर आए एक आरोपी की गोली मारकर हत्या से सनसनी फैल गई।
वहीं आरोपी फायरिंग करके फरार हो गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है। जानकारी के मुताबिक, हरियाणा पुलिस की कस्टडी में पेशी पर आए एक आरोपी की हापुड़ कचहरी के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक को 4 से 5 गोली मारी गई है।
बता दें कि, मृतक लाखन उर्फ यशराज 2019 में धोलाना में हुई एक हत्या के मामले में आरोपी था।