नैनीताल: कुमाऊं में मानसूनी बारिश से सड़कों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। भूस्खलन व मलबा आने से मंडल में 64 सड़कों पर यातायात बंद है, जिससे हजारों ग्रामीणों का जिला मुख्यालय से संपर्क कटा है। काशीपुर में मकान क्षतिग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायल हैं।अपर आयुक्त जीवन सिंह नागन्याल ने बताया कि बारिश से नैनीताल जिले में 1264 में से 15 सड़कों पर यातायात बंद है, इसमें ग्रामीण मार्ग 11, राज्य मार्ग तीन व जिला मार्ग एक है। जबकि अल्मोड़ा में 530 में से 15 ग्रामीण सड़कों सहित 15, पिथौरागढ़ में 419 में से दस ग्रामीण मार्ग सहित एक बार्डर मार्ग, ऊधमसिंह नगर में कोई मार्ग बंद नहीं है।बागेश्वर में 140 सड़कों में से छह, चंपावत में 424 में से 17 मार्ग, इसमें ग्रामीण मार्ग 12 हैं। कुमाऊं में काशीपुर में मिस्सरवाला में लगातार बारिश से नसीर अहमद पुत्र वजीर शाह व मोहम्मदी पत्नी नसीर अहमद की दबकर मौत हो गई।