Read in App


• Tue, 8 Jun 2021 6:01 pm IST


डीएम इवा ने कम्पेक्टर स्थापित करने को भूमि तलाशने के दिये आदेश


टिहरी-ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत डीएम इवा श्रीवास्तव ने सभी नौ ब्लाकों सहित ग्रामीण बाजारों में कम्पेक्टर स्थापित करने के लिए भूमि चयन के साथ ही भूमि हस्तांतरण के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि अपशिष्ट प्रबंधन नियमन-2016 के तहत कम्पेक्टरों को स्थापित कर कूड़ा निस्तारण किया जाना अनिवार्य है। जिसके लिए जनपद में ठोस कार्यवाही अमल में लाई जानी है।