Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 12 Sep 2021 10:42 am IST


उत्तराखंड: दबिश देने गई SOG टीम पर हमला, दरोगा और महिला सिपाही घायल


जनपद की एसओजी की टीम पर दिनेशपुर के जगदीशपुर गांव में लोगों ने हमला कर दिया। टीम गांव में अवैध हथियरों मिलने की सूचना पर पहुंची थी। हमले में एक दरोगा और महिला सिपाही घायल हुए हैं। दोनों को अस्पताल में इलाज कराया गया। हमला करने वालों के खिलाफ विभिन्न धारोओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

गांव के एक परिवार के पास अवैध हथियार मिलने की जानकारी के बाद टीम जैसे के घर में पहुंची, परिवार के लोगों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर एसओजी टीम पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने  एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि जिन लोगों ने एसओजी की टीम के साथ मारपीट कर बंधक बनाना समेत अन्य घटाएं की गई हैं। सभी के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। दिनेशपुर थाने में सीओ से लेकर तमाम अधिकारी रात तक डटे रहे। इस मामले में 9 नामजद समेत अन्य ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।