Read in App


• Fri, 22 Sep 2023 10:40 am IST


White Collar Criminals के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, लगेगा गैंगस्टर एक्ट


देहरादूनः उत्तराखंड में बढ़े 'व्हाइट कॉलर क्राइम' (White Collar Crime) के खिलाफ देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने मुहिम शुरू कर दी है. एसएसपी ने गुरुवार को अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ मासिक बैठक के दौरान सख्त लहजे में कहा कि 'व्हाइट कॉलर क्राइम' करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि नारकोटिक्स एक्ट में नशा तस्करों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी नशा तस्करों की हिस्ट्रीशीट खोली जाए. साथ ही सभी थाना प्रभारी स्ट्रीट क्राइम्स पर विशेष फोकस करेंगे. स्ट्रीट क्राइम्स पर तत्काल संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा.
बैठक के दौरान एसएसपी ने कहा कि भूमि संबंधित धोखाधड़ी (देहरादून की सबसे बड़ी समस्याओं में एक) और ऐसे अपराध जो सफेदपोश अपराधी संगठित गैंग बनाकर कर रहे हैं, सभी थाना प्रभारी ऐसे सफेदपोश अपराधियों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. इन अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए उनकी संपत्तियों के जब्तीकरण की कार्रवाई की जाए. साथ ही सभी थाना प्रभारी मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करेंगे.