Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 28 May 2023 12:00 am IST

अंतरराष्ट्रीय

विपक्षी नेता पीटर डटन का दावा, पीएम मोदी से जलते हैं ऑस्ट्रेलियाई नेता...


ऑस्ट्रेलिया में विपक्ष के नेता पीटर डटन ने पीएम मोदी का नाम लेकर सत्ताधारी नेताओं पर निशाना साधा। 

पीटर डटन ने कहा कि, ऑस्ट्रेलियाई राजनेता पीएम मोदी के जलते हैं। उन्होंने कहा कि, वे इसलिए जलते हैं कि उनमें से कोई भी 20,000 लोगों को इकट्ठा करने और उनसे 'मोदी-मोदी' उपनाम के जैसे नारे लगवाने में सक्षम नहीं हैं। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए भारतीय समुदाय के काम की सराहना की।

ऑस्ट्रेलियाई संसद को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष डटन ने कहा कि, एक असाधाराण घटना हुई। उन्होंने कहा कि वहां राजनीति के दोनों पक्षों से बहुत सारे लोग उपस्थित थे, लेकिन मैंने आज प्रधानमंत्री से कहा कि पिछली रात वहां हर राजनेता इस बात से जल रहा था कि पीएम मोदी दुनिया के दूसरे कोने में भी 20,000 लोगों को इकट्ठा करने और उससे अपने उपनाम के नारे लगवाने में सक्षम थे। खासकर यह जलन लेबर पार्टी के नेताओं में था।

उन्होंने कहा कि, मुझे लगा कि यह एक असाधारण घटना थी और मैं वास्तव में प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी में भारतीय समुदाय के काम की सराहना करता हूं। उन्होंने कहा कि, वो ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के साथ रिश्ते को सम्मान देने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और उनके प्रतिनिधिमंडल का धन्यवाद करने में शामिल हुए। 

दरअसल, पीएम मोदी ने 23 मई को सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में 20 हजार से ज्यादा लोगों को संबोधित किया था। इस दौरान लोग मोदी-मोदी के नारे बुलंद करते दिखे थे।