एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के दफ्तर अब पूर्व की भांति सभी कार्य दिवसों में खुले रहेंगे। अब शनिवार को सैनिटाइजेशन के लिए दफ्तर बंद नहीं रहेंगे। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी एसओपी का पालन करते हुए गढ़वाल विवि में कई पाबंदियां लगा दी गई थीं। स्थिति सामान्य होने पर यहां अनलॉक प्रक्रिया चल रही है। अब तक विवि में परीक्षा, विद्युत समेत कुछ अनुभागों को छोड़कर शनिवार को अन्य दफ्तर बंद रहते थे। शुक्रवार से सभी दफ्तरों को सामान्य दिनों की भांति खोलने का निर्णय लिया गया। विवि के कुलसचिव डॉ. अजय खंडूड़ी ने बताया कि विवि के समस्त दफ्तर सप्ताह में रविवार/सार्वजनिक/अनुमन्य अवकाशों के अतिरिक्त 6 दिवसों पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे। संवाद