धारचूला: सीमांत में बारिश थमने से जनता को हल्की राहत मिली।दारमा मार्ग 67वें दिन भी यातायात के लिए नहीं खुल सका है। थल -मुनस्यारी मार्ग पर गिरगांव के पास ध्वस्त सड़क के पुर्ननिर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। प्रमुख नदियों के जलस्तर में हल्की गिरावट आई है। तवाघाट -तिदांग मार्ग नारायणपुर, कंच्योती, दर सहित वुर्थिग से नागलिंग तक बंद हैं। 67 दिनों से मार्ग बंद होने से तल्ला, मल्ला दारमा और चौदास घाटी के ग्रामीण परेशान हैं। चीन सीमा तक जाने वाला तवाघाट-गर्बाधार-लिपुलेख मार्ग मलगाड़ के पास बंद है। यहां पर अभी भी पहाड़ की तरफ से पत्थर गिर रहे हैं। ग्रामीण खतरनाक बने इस स्थान पर लगभग एक किमी पत्थरों पर चल कर काली नदी किनारे से होते हुए आवाजाही कर रहे हैं।