Read in App


• Wed, 7 Feb 2024 10:28 am IST


घायल युवक की मौत पर मचा बवाल, परिजनों ने कोतवाली गेट के बाहर शव रखकर किया प्रदर्शन


हल्द्वानी: हल्द्वानी के घायल युवक की बरेली के भोजीपुरा स्थित राम मूर्ति चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई है. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने लाल कुआं कोतवाली गेट के बाहर शव रखकर धरना-प्रदर्शन किया. इसी बीच परिजनों ने अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग उठाई है. जिस पर पुलिस ने आश्वासन दिया कि मुकदमे में 302 की धारा बढ़ाई जाएगी और जांच में अन्य लोगों के नाम सामने आने पर उनकी भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल पुलिस के आश्वासन के बाद परिजनों द्वारा शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया है.

मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार: बता दें कि लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के 25 एकड़ कॉलोनी में एक सप्ताह पूर्व कॉलोनी के ही कुछ युवकों ने विशाल शर्मा और लक्ष्मण सिंह चौहान को लाठी डंडों से पीट-पीट कर घायल कर दिया था. हमले में विशाल शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे पहले सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी और उसके बाद राममूर्ति अस्पताल भोजीपुरा में भर्ती कराया गया था. पुलिस ने मामले में मुस्तैदी दिखाते हुए तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.

पुलिस के आश्वासन के बाद मानें परिजन: मौके पर मौजूद कोतवाल डीआर वर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी ने प्रर्दशनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने किसी की बात नहीं मानी. वहीं, मामला बढ़ता देख भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया. इसी बीच पुलिस ने कहा कि मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.