चमोली-चिर दिन तक लगातार बारिश से हुए भूस्खलन से अवरुद्ध बदरीनाथ हाईवे सोमवार को प्रात: 11.30 पर यातायात के लिए खुला पर हनुमान चट्टी से 200 मीटर आगे पहाड़ियों से आ रहे भारी भरकम पत्थरों के सड़क पर आने से बदरीनाथ हाइवे फिर बंद हो गया है। आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दकिशोर जोशी ने बताया कि मार्ग को सुचारु करने का कार्य किया जा रहा है।