Read in App


• Sat, 6 Mar 2021 4:29 pm IST


बैंक मैनेजर कैसे बने


बैंक मैनेजर आज के समय में अभ्यर्थियों का सबसे पसंदीदा प्रोफाइल बन चुका है, और वर्तमान समय में अधिकांश युवा वर्ग बैंक की जॉब प्राप्त करना चाहते है, परन्तु इस कम्पटीशन युग में किसी भी बैंक में जॉब प्राप्त करनें हेतु अच्छी तैयारी और कठिन परिश्रम करना आवश्यक है |

-योग्यता

1.सरकारी बैंक में मैनेजर बननें हेतु अभ्यर्थी को किसी भी  मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक में 60 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण होना आवश्यक है, जबकि प्राइवेट बैंक हेतु स्नातक 55 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है |

2.मार्केटिंग विभाग के लिए मार्केंटिंग में विशेषज्ञता के साथ एमबीए या पीजीडीबीएम की डिग्री होना अनिवार्य है ।

3.एचआर और पर्सनल विभाग के लिए पर्सनल मैनेजमेंट/इंडस्ट्रियल रिलेशंस/ एचआर/ एचआरडी/ सोशल वर्क/ लेबर लॉ में परास्नातक की डिग्री, आईटी विभाग के लिए 4 वर्षीय इंजीनियरिंग डिग्री अथवा इलेक्ट्रॉनिक्स आदि में परास्नातक डिग्री अथवा डोएक ‘बी’ लेवल सर्टिफिकेट मांगा जाता है |

-बैंक मैनेजर बननें हेतु आयु मापदंड

सरकारी बैंक मैनेजर पद हेतु अभ्यर्थी की आयु 20 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है,जबकि प्राइवेट बैंक हेतु अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य होना चाहिये |

- सैलरी

बैंक मैनेजर को वेतन के रूप में 20,000 से 60,000 रुपये प्रतिमाह प्राप्त होते है, और समयानुसार वेतन में वृद्धि होती रहती है |

- .सरकारी बैंक

सरकारी बैंक में नौकरी प्राप्त करनें  हेतु अभ्यर्थी को आईबीपीएस द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है , इस परीक्षा में प्रतिवर्ष लाखो अभ्यर्थी सम्मिलित होते है, इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करनें के लिए अभ्यर्थी को परिश्रम के साथ-साथ योजना के अनुसार अध्ययन करना आवश्यक है,  आईबीपीएस के माध्यम से लगभग 20 बैंकों हेतु अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है |

- प्राइवेट बैंक

प्राइवेट बैंक के अंतर्गत, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक आदि अनेक बैंके आती है, प्राइवेट बैंक मे जॉब प्राप्त करनें के लिए अभ्यर्थियों को पीओ परीक्षा में सफल होना आवश्यक है,  अर्थात प्राइवेट बैंक में पीओ परीक्षा उत्तीर्ण करनें के पश्चात नौकरी प्राप्त की जा सकती है |