इन दिनों महाराष्ट्र की राजनीति में उठा-पटक जारी है। कल यानी बुधवार को सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बड़ा बयान दिया है।
दरअसस, शिवसेना नेता संजय राउत ने अपने बयान में कहा कि, कल जब उद्धव ठाकरे ने सीएम के पद से इस्तीफा दिया तो हम भावुक हो गए। उद्धव ठाकरे पर हम सभी को भरोसा है।
हर जाति और धर्म के लोग उनका समर्थन करते हैं। सोनिया गांधी और शरद पवार को भी उन पर भरोसा है। राउत ने आगे कहा, शिवसेना सत्ता के लिए पैदा नहीं हुई है, सत्ता शिवसेना के लिए पैदा हुई है। यह हमेशा से बालासाहेब ठाकरे का मंत्र रहा है।
हम काम करेंगे और एक बार फिर अपने दम पर सत्ता में आएंगे। यहीं नहीं 2.5 साल तक उद्धव जी के नेतृत्व में ये सरकार चली, लेकिन उन्होंने जाते-जाते ये बात कही कि हमारे ही लोगों ने मुझसे गद्दारी की इसलिए अब मैं ये सरकार नहीं चला सकता हूं।