देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय में अपर सचिव के तौर पर जिम्मेदारी देख रहे ओमकार सिंह को अब नया प्रभार दिया गया है. ओमकार सिंह अब तक समाज कल्याण की जिम्मेदारी देख रहे थे. जबकि, अब उन्हें पुनर्गठन में तैनाती दी गई है. उधर, केदारनाथ चुनाव के बाद शासन समेत जिलों में भी कुछ दूसरे बड़े बदलाव किए जाने की संभावना है.
अपर सचिव समाज कल्याण ओमकार सिंह को नया प्रभार: उत्तराखंड शासन में अपर सचिव समाज कल्याण ओमकार सिंह से समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी वापस लेते हुए पुनर्गठन विभाग का प्रभार दिया गया है. हालांकि, पहले से ही उनकी जिम्मेदारी बदले जाने को लेकर चर्चाएं तेज थी, ऐसे में गुरुवार को कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव श्याम सिंह ने इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया.