Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 25 Apr 2023 8:30 am IST

मनोरंजन

अनन्या पांडे संग आर्यन खान की दिखी ख़ास बॉन्डिग, वीडियो देख हैरान रह गए फैंस


एंटरटेनमेंट और क्रिकेट जगत हमेशा से ही एक-दूसरे से जुड़े रहे हैं।  इस समय आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक आईपीएल में डूबे हुए हैं। सुहाना खान,  शनाया कपूर, जूही चावला और शाह रुख खान  सभी आईपीएल को एन्जॉय कर रहे हैं।इन दिनों सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान और अनन्या पांडे का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आर्यन अनन्या पांडे के साथ काफी अच्छे से पेश आ रहे हैं जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए हैं।
आपको बता दें कि कुछ समय पहले आर्यन और  अनन्या का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें किंग खान के लाडले खुलेआम अनन्या पांडे को इग्नोर करते हुए नजर आए थे, लेकिन अब जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें आर्यन खान और अनन्या पांडे की काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। वीडियो  देखकर ये साफ जाहिर है कि दोनों एक-दूसरे के साथ काफी कूल और कंफर्टेबल हैं।