उत्तरकाशी: गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट देश विदेश के पर्यटकों, ट्रेकरों के लिए आगामी 6 माह के लिए बंद कर दिए गए हैं. अब पर्यटक, ट्रेकर अगले 6 माह बाद 2024 में गंगोत्री नेशनल पार्क के दीदार कर सकेंगे. गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट अगले वर्ष एक अप्रैल तक का इंतजार करना पड़ेगा. इस बार 31235 देशी-विदेशी पर्यटकों ने पार्क क्षेत्र की सैर की. जिनसे पार्क प्रशासन को 61 लाख 74 हजार 750 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ.गंगोत्री नेशनल पार्क क्षेत्र देश का तीसरा सबसे बड़ा पार्क है. यह 1553 वर्ग किमी और सात हजार मीटर से अधिक ऊंचाई तक फैला हुआ है. पार्क क्षेत्र में हिम तेंदुए, अरगली भेड़, भालू व लाल लोमड़ी जैसे कई दुर्लभ जीवों का घर है. यहां पर्यटकों को आसानी से उच्च हिमालयी क्षेत्र में पाए जाने वाले इन जीवों का दीदार करते हैं. यही वजह है कि पार्क क्षेत्र में हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं.हर साल एक अप्रैल को पार्क के गेट पर्यटक व पर्वतारोहियों के लिए खुलते हैं. 30 नवंबर को बंद कर दिए जाते हैं. इस बार गंगोत्री नेशनल पार्क में पर्यटकों की संख्या के साथ राजस्व अर्जित करने का भी रिकार्ड बना है. गंगोत्री नेशनल पार्क क्षेत्र के उप निदेशक रंगनाथ पांडेय ने बताया इस बार 31235 पर्यटकों ने पार्क की सैर की. जिसमें 27457 भारतीय एवं 617 विदेशी पर्यटकों के साथ ही 3161 पोर्टर भी यहां पहुंचे. पार्क प्रशासन को प्रवेश शुल्क के रूप से अधिक अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ. उन्होंने बताया पार्क क्षेत्र शीतकाल में बंद रहेगा. इसके अंतर्गत,गोमुख,केदारताल, नंदन वन,वासुकीताल, भैरोघाटी,नीलांग घाटी,गरतंग गली आदि आते हैं. इस वर्ष गंगोत्री नेशनल पार्क में देश-विदेश के 31235 पर्यटकों ने दीदार किये. नेशनल पार्क को इस साल 61 लाख 74 हजार 750 रुपये की आमदनी हुई.