रुद्रपुर : नानकमत्ता में पिछले दिनों हुई बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने
पर्दाफाश कर लिया है। मामले में षडय़ंत्रकारी पुत्रवधू और उसकी बहन के साथ ही पुत्र
समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में प्रयुक्त पोनिया बंदूक और कारतूस भी
बरामद किए। जमीन विवाद में प्रधान समेत अन्य को फंसाने के लिए शूटर के जरिये हमला
कराया गया। आरोपितों के खिलाफ हत्या और षडय़ंत्र रचने का केस दर्ज कर कोर्ट में पेश
करने के बाद जेल भेज दिया है।