DevBhoomi Insider Desk • Sun, 13 Feb 2022 8:43 pm IST
नेशनल
कांग्रेस नेता जमीर अहमद का विवादित बयान
देश में जारी हिजाब विवाद के बीच कांग्रेस नेता जमीर अहमद का एक विवादित बयान सामने आया है। ताज़ा जानकारी के अनुसार कर्नाटक के हुबली में कांग्रेस नेता जमीर अहमद ने कहा कि हिजाब का मतलब इस्लाम में 'पर्दा' होता है... महिलाओं की सुंदरता को छिपाने के लिए उन्हें हिजाब में रखा जाता है... यह आज से नहीं है यह वर्षों से चलता आया है। उन्होंने यह भी कहा कि हिजाब नहीं पहनने की वजह से आप देख रहे हैं कि महिलाओं का दुष्कर्म होता है। दरअसल एक बयान का हवाला देते हुए एक संवाददाता ने उनसे पूछा कि कुरान में कहीं नहीं कहा गया है कि ड्रेस कोड में हिजाब होना ही चाहिए। इस पर कांग्रेस नेता जमीर अहमद ने कहा कि मुसलमान... ईमान के अंदर हिजाब का मतलब गोशा पर्दा होता है। लड़कियों और औरतों को हिजाब में रखा जाता है ताकि उसकी खूबसूरती ना दिखने पाए। महिलाओं और लड़कियों की सुंदरता को छिपाने के लिए उन्हें हिजाब में रखा जाता है।