Read in App


• Wed, 13 Mar 2024 4:22 pm IST


मांगों को लेकर ग्रामीणों का परियोजना परिसर में प्रदर्शन


पीपलकोटी। रोजगार, मुआवजा सहित सात सूत्री मांगों को लेकर बंड क्षेत्र के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने जुलूस निकाला और पीपलकोटी-विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना के मुख्य प्रशासनिक भवन परिसर में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने टीएचडीसी के अधिकारियों पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने पीपलकोटी में मॉडल स्कूल और अस्पताल खोलने की मांग की। कहा गया यदि मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन तेज कर लिया जाएगा।मंगलवार को पीपलकोटी के साथ ही हाट, स्यूंण, बैमरु, दिगोली, जैसाल आदि गांवों के ग्रामीणों ने हाथों में तख्तियां लेकर टीएचडीसी के विरोध में नारेबाजी की। परियोजना के मुख्य प्रशासनिक भवन परिसर में हुई सभा में बंड नागपुर संघर्ष समिति के अध्यक्ष अतुल शाह ने कहा कि परियोजना कंपनी की ओर से पूर्व में हुए समझौते के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है। टीएचडीसी की ओर से जो प्रभावित नीति बनाई गई है, उसमें स्थानीय युवा बेरोजगारों को 70 फीसदी रोजगार देने पर सहमति बनी थी लेकिन इस नीति का पालन नहीं किया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हरिबोधनी खत्री, पंकज कुमार, ग्राम प्रधान संजय राणा, मनोरमा देवी, बहादुर सिंह रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी, बस्ती लाल, वृजहर्षराज तड़ियाल, हरीश पुरोहित, भरत सिंह, नीरजा देवी, शंभू प्रसाद सती आदि मौजूद रहे।