केदारनाथ धाम में बन रहे आदि गुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल का कार्य पूरा हो चुका है। अब आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति की स्थापना की जानी है। जिसका कार्य 27 सितंबर से शुरू कर दिया जाएगा। ऐसे में मूर्ति स्थापना का कार्य 20 अक्टूबर तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। मूर्ति स्थापना के बाद केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालु आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल के भी दर्शन कर सकेंगे।