Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Jul 2022 11:23 am IST


देहरादून में '5 सितंबर हैप्पी टीचर्स डे' फिल्म की शूटिंग शुरू


दून स्थित प्रोडक्शन हाउस केएसएम फिल्म प्रोडक्शन ने देहरादून में अपनी आगामी बॉलीवुड फिल्म '5 सितंबर हैप्पी टीचर्स डे' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म की शूटिंग थानो, ऋषिकेश, बिधोली और जीएमएस रोड समेत देहरादून और उसके आसपास के विभिन्न स्थानों पर की जा रही है. इस फिल्म में उत्तराखंड के कलाकार भी नजर आएंगे साथ ही फिल्म में उत्तराखंड के रैपर वासु का एक रैप गीत भी सुनने को मिलेगा. आपको बता दें कि '5 सितंबर हैप्पी टीचर्स डे' के कलाकारों में प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा, अतुल श्रीवास्तव, विक्टर बनर्जी, कविन दवे, सारिका सिंह दवे, किरण दुबे, दीप राज राना और बृजेंद्र काला शामिल हैं. फिल्म का निर्देशन कुनाल शमशेर मल्ला कर रहे हैं, जबकि एसोसिएट डायरेक्टर अरविंद आलोक और डीओपी टोबिन थॉमस हैं. कुनाल भी शिक्षकों में से एक की भूमिका निभाते हुए फिल्म में अभिनय करेंगे.