पिथौरागढ़ : सीमांत में अवैध शराब तस्करी रोकथाम को पुलिस का अभियान जारी है। थरकोट मार्ग में फगाली के समीप चैकिंग के दौरान पुलिस ने वाहन संख्या यूके 05सीए 2024 को रोका। जांच के दौरान वाहन से शराब बरामद हुई। पुलिस ने वाहन में सवार धारी धमौड़ निवासी सूरज जोशी व फगाली के सतीश चन्द्र जोशी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।