हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने दिल्ली मे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव से मुलाक़ात कर उत्तराखंड मे व्यापारी की पीड़ा व आगामी चुनाव मे कांग्रेस के धोषणा मे व्यापारियों की माँगो व व्यापारीयो पर दर्ज झूठे मुक़दमे सरकार आने पर वापस लिए जाने की माँग को शामिल किए जाने का अनुरोध किया ।
वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की सरकार बदले की भावना से काम कर रही है भाजपा के चाटुकार धरना देते है तो कोई नियम या क़ानून लागु नही होता है और यदि व्यापारी अपनी पीड़ा या दर्द सरकार को बताना चाहता है तो झूठे मुक़दमे दर्ज किए जाते है लोकडाउन के नाम पर व्यापारीयो का शोषण किया जा रहा है सरकार तानाशाही पर उतर गई है व्यापारी की सहायता करने की बजाय उलटा व्यापारी पर झूठे मुक़दमे किए जा रहे है प्रदेश व्यापार मण्डल इसके विरोध मे आन्दोलन करेगा और व्यापारी हितो के लिए जेल भी जाना पड़े तो पीछे नही हटेगा ।
वार्ता करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव ने कहा की उत्तराखंड मे वास्तव मे आज ग़रीब किसान मज़दूर से ले कर व्यापारी वर्ग तक सभी परेशान है राज्य मे कांग्रेस की सरकार बंनने जा रही है और सरकार आते ही व्यापारियो के ख़िलाफ़ हुए हर ज़ुल्म का हिसाब लिया जाएगा सभी वर्गो के साथ साथ व्यापारी वर्ग के हितो का कांग्रेस सरकार ध्यान रखेगी कोरोना काल व भाजपा सरकार की ग़लत नितियो के बर्बाद हो रहे व्यापारीयो के व्यापार और परिवार को ठीक दिशा मे ले जाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा ।