बागेश्वर-काफलीगैर तहसील के असों-मल्लाकोट गांव के लोग एक महीने से पेयजल संकट झेल रहे हैं। पंपिंग योजना की लाइन क्षतिग्रस्त होने से नल सूखे पड़े हैं। एकमात्र प्राकृतिक स्रोत से 500 की आबादी पीने, कपड़े धोने, जानवरों और अन्य कार्य के लिए पानी जुटा रही है। जंगलों की आग से स्रोत का जलस्तर भी घट गया है। लोगों को पानी के लिए लाइन लगाकर लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।