टिहरी में लंबगांव के वार्ड संख्या एक और दो में दिन दहाड़े गुलदार की चहल कदमी से लोगों में दहशत बनी हुई है। वार्ड संख्या एक निवासी प्रदीप सेमवाल, संदीप कलूड़ा, रणवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को सुबह लगभग आठ बजे इंटर कॉलेज लंबगांव के प्राकृतिक पेयजल स्रोत के पास दिखाई दिया। गुलदार दिखाई देने से लोग स्रोत पर पानी लाने तक नहीं जा पा रहें हैं। उसी रात गुलदार वार्ड संख्या दो में स्थित सरस्वती शिुशु मंदिर के आसपास लोगों की घरों के छतों के ऊपर घूमता दिखाई दिया।शाम ढलते ही गुलदार की दहशत से लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। दिन में महिलाओं बच्चों का अकेले में घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।