Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 9 Jun 2022 5:30 pm IST

मनोरंजन

पैगंबर मुहम्मद पर नूपुर शर्मा की टिप्पणी: नसीरुद्दीन शाह ने पीएम से की अपील, कहा- जहर को बढ़ने से रोकिए...


पैगंबर मुहम्मद पर नूपुर शर्मा की ओर से की गई टिप्पणियों की अंतरराष्ट्रीय निंदा हो रही हैअनुभवी अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को "जहर को बढ़ने से रोकने के लिए कदम उठाने की जरूरत है"। एक साक्षात्कार में बात करते हुए अभिनेता ने पीएम से अपील की कि "इन लोगों में कुछ अच्छी समझ डालें"।

शाह ने कहा,"मैं प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि इन लोगों में कुछ अच्छी समझ डालें। अगर उनका मानना ​​है कि (हरिद्वार) धर्म संसद में कहा गया हैतो उन्हें ऐसा कहना चाहिए और अगर नहींतो उन्हें ऐसा कहना चाहिए।" "मैं चाहता हूं कि पीएम ट्विटर पर जिन नफरत फैलाने वालों को फॉलो करते हैं...उन्हें कुछ करना होगा। जहर को बढ़ने से रोकने के लिए उन्हें कदम उठाने की जरूरत है।" शाह ने सरकार के उस कदम की भी आलोचना कीजिसमें कहा गया था कि पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी "तुच्छ तत्वों" की है। उन्होंने कहा, "महिला (शर्मा) कोई मामूली तत्व नहीं है। वह एक राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं।"